भारतीय फसलें तथा उनका वर्गीकरण
ऋतु आधारित वर्गीकरण
खरीफ (Kharif Crops)
धान, बाजरा, मक्का, कपास, मूँगफली, शकरकन्द, उर्द, मूँग , लोबिया, ज्वार, तिल, ग्वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्ना, सोयाबीन, भिंण्डी
रबी (Rabi Crops)
गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, तम्बाकू, लाही, जंई
जायद (Zaid Crops)
कद्दू, खरबूजा, तरबूज, लौकी, तोरई, मूँग, खीरा, मीर्च, टमाटर, सूरजमूखी
जीवनचक्र आधारित वर्गीकरण
एकवर्षीय (Annuals)
धान, गेहूँ ,चना, ढैंचा, बाजरा, मूँग,कपास, मूँगफली,सरसों,आलू,शकरकन्द,कद्दू,लौकी, सोयाबीन
द्विवर्षीय (Biennials)
चुक्कन्दर, प्याज
बहूवर्षीय (Perennials)
नेपियर घास, रिजका,फलवाली फसलें
आर्थिक आधारित वर्गीकरण
अन्न या धान्य फसलें (Cereals)
धान, गेहूँ , जौं, चना, मक्का, ज्वार, बाजरा,
मसाले वाली फसलें (Spices)
अदरक, पुदीना, प्याज, लहसुन, मिर्च, धनिया, अजवाइन, जीरा, सौफ, हल्दी, कालीमिर्च, इलायची और तेजपात
रेशेदार फसलें (Fibres)
जूट, कपास, सनई, पटसन, ढेंचा
चारा फसलें (Fodders)
बरसीम, लूसर्न (रिजका), नैपियर घास, लोबिया, ज्वार
फलदार फसलें (Fruits)
आम, अमरूद, नींबू,लिचि, केला, पपीता,सेब, नाशपाती,
औषधीय फसलें (Medicinals)
पोदीना, मेंथा, अदरक, हल्दी, और तुलसी
तिलहनी फसलें (Oilseeds)
सरसों, अरंडी, तिल, मूँगफली,सूरजमूखी, अलसी, कुसुम, तोरिया, सोयाबीन और राई
दलहनी फसलें (Pusles)
चना, उर्द, मूँग, मटर, मसूर, अरहर, मूँगफली, सोयाबीन
जड एवं कन्द (Roots & Tubers)
आलू, शकरकन्द, अदरक, गाजर, मूली, अरबी, रतालू, टेपियोका, शलजम
उद्दीपक (Stimulants)
तमबाकू, पोस्त, चाय, कॉफी, धतूरा, भांग
शर्करा (Sugar)
चुकन्दर, गन्ना
विशेष उपयोग आधारित वर्गीकरण
अन्तर्वती फसले (Catch Crops)
उर्द, मूँग, चीना, लाही, सांवा, आलू
नकदी फसलें (Cash Crops)
गन्ना, आलू, तम्बाकू, कपास , मिर्च, चाय, काफी,
मृदा रदक्षक फसलें (Cover Crops)
मूँगफली, मूँग, उर्द, शकरकन्द, बरसीम, लूसर्न (रिजका)
हरी खाद (Green Manure)
मूँग, सनई, बरसीम, ढैचां, मोठ, मसूर,ग्वार, मक्का, लोबिया, बाजरा
No comments:
Post a Comment